Saturday, July 15, 2017

कँवारे दोस्त बन जाते है...



सब रिश्ते-नाते भूल के मेरी आँखों में खो जाओ,
सारी दुनियादारी छोड़ के मेरी बाहों में सो जाओ,
तेरी बाहों में सो जाऊ फिर से,
चलो आज हम-तुम फिर से कँवारे दोस्त बन जाते है,
वो प्यार वाले रेशमी रंगो में रंग जाते है ...

वो दिन, वो महीने, वो साल कैसे थे,
तेरी एक नज़र पाने को हम मचलते थे,
छुप-छुप के मिलने आना, तेरा इंतज़ार कराना,
वो पल दो पल की घड़ी में जी भर के मिलके जाना,
तेरी एक झलक को तरसु मैं फिर से,
चलो आज हम-तुम फिर से कँवारे दोस्त बन जाते है,
वो प्यार वाले रेशमी रंगो में रंग जाते है ...

चोरी-चोरी तुझको चिट्ठीया भेजा करते थे,
सुनने को तेरी एक आवाज़ हम तड़पते थे,
वो प्यार भरी बाते, छोटी-छोटी मुलाक़ाते,
तेरी यादो में गुजरते थे वो दिन वो राते,
वो लम्हे मुलाक़ातों के महसूस करू फिर से,
चलो आज हम-तुम फिर से कँवारे दोस्त बन जाते है,
वो प्यार वाले रेशमी रंगो में रंग जाते है ...

तेरी खुशबु साँसों में हर पल ढूंढा करते थे,
तु ना हो पर हम तो बस तुमको सोचा करते थे,
वो लम्बी लम्बी फुरकत, वो पल भर की मुहब्बत,
घटा बनके बरसती थी आंसु ओ में चाहत,
वो प्यार की बरसात में भिगु मैं फिर से,
चलो आज हम-तुम फिर से कँवारे दोस्त बन जाते है,
वो प्यार वाले रेशमी रंगो में रंग जाते है ...

रब ने हमको मिला दिया सारे बंधन तोड़ के,
एक दूजे के हो गये हम दिल से दिल को जोड़ के,
तेरा एतबार करना, मुझपे जां निसार करना,
मेरी जिंदगी के राहो में साथ-साथ चलना,
हर जन्म में ज्योति को पाऊ फिर से,
चलो आज हम-तुम फिर से कँवारे दोस्त बन जाते है,
वो प्यार वाले रेशमी रंगो में रंग जाते है ...