Sunday, September 4, 2016

प्यार नज़र आता है...




तेरी आँखों में मेरा चेहरा नज़र आता है,
तु कहे ना कहे पर इनमें प्यार नज़र आता है...

तुम बताना नहीं चाहती पर ख़ुद भी जानती हो,
भले तुम गुस्सा कर लो पर दिलसे तो हमें ही चाहती हो,
मुझे तो तेरी हर बातों में तेरा इकरार नज़र आता है,
तु कहे ना कहे पर इनमें प्यार नज़र आता है...

प्यार मिलता है बड़ी मुश्किल से,
पर आज तुझे इसकी कदर नहीं हो,
कल तुम ढूंढती फिरोगी उसे,
पर शायद प्यार को तुम्हारी कदर नहीं हो,
तुझमे हमे अपना दिलदार नज़र आता है,
तु कहे ना कहे पर इनमें प्यार नज़र आता है... 

No comments:

Post a Comment