Friday, September 2, 2016

मेरी मुस्कान के सब दीवाने...





सब अपनी लगे सुनाने , मेरे दिल की कोई ना जाने,
मेरी मुस्कान के सब दीवाने, मेरे दर्द को कोई ना जाने...

मेरी खुशियों ने नाता तोड़ा मुझसे,
मेरे अपनों ने मुँह मोड़ा मुझसे,
सब अपने हुए है पराये, कोई मुझको ना पेहचाने,
मेरी मुस्कान के सब दीवाने, मेरे दर्द को कोई ना जाने...

मेरे हालात रूठे है मुझसे ,
सब अरमान तुटे है दिल में,
सब अपनी कही मनवाये, कोई मेरी कही को ना माने,
मेरी मुस्कान के सब दीवाने, मेरे दर्द को कोई ना जाने...

No comments:

Post a Comment