तेरा
यौवन है जानु मेरे
लिए,
तेरा
जोबन है जानु मेरे
लिए,
तेरा
प्यार है... जानु मेरे
लिए,
तु
आई है दुनिया में
मेरे लिए,
तुझे
रब ने भेजा है
यहाँ मेरे लिए...
कई
रंगो से रंगी तुझे
शाम कहुँ,
या
चढ़ता नशीला तुझे जाम कहुँ,
तेरा
आँखों का दर्पण है
मेरे लिए,
तेरा
सुन्दर सा तन-मन
है मेरे लिए,
तेरा
प्यार है... जानु मेरे
लिए,
तु
आई है दुनिया में
मेरे लिए,
तुझे
रब ने भेजा है
यहाँ मेरे लिए...
तेरी
झुल्फों के साये में
सोता रहु,
तेरे
सपनें सुहाने मैं संजोता रहु,
ये
चूड़ी की खनकार है
मेरे लिए,
तेरे
लब की मुस्कान है
मेरे लिए,
तेरा
प्यार है... जानु मेरे
लिए,
तु
आई है दुनिया में
मेरे लिए,
तुझे
रब ने भेजा है
यहाँ मेरे लिए...
तेरे
साथ में जिंदगी गुजरती रहे,
कभी
मुरझाती तो कभी खिलती
रहे,
तेरे
रूप की बरसात है
मेरे लिए,
तेरे सारे दिन-रात है मेरे लिए,
तेरा
प्यार है... जानु मेरे
लिए,
तु
आई है दुनिया में
मेरे लिए,
तुझे
रब ने भेजा है
यहाँ मेरे लिए...
No comments:
Post a Comment