दिल मे जो हसरतें है, पुरी कर दोना,
मन मे जो रातें है, रोशन कर दोना ...
कितनी ख़्वाहिशे बेघर हो चुकी है,
खिल खिल के बिखर चुकी है,
ख़्वाहिशों की जो सौगातें है, कुबूल कर लोना,
दिल मे जो हसरतें है, पुरी कर दोना,
मन मे जो रातें है, रोशन कर दोना ...
सुखी है दिल की ज़मी, सुखा है अाशियाँ,
पतजड़ ही पतजड़ है, बस चारो ओर है वीरानिया,
तुम्हारे प्यार की जो बरसाते है, बरसा दोना,
दिल मे जो हसरतें है, पुरी कर दोना,
मन मे जो रातें है, रोशन कर दोना ...
सपने है अधूरे, बेवज़ह है जिंदगी,
रुकी है हर राहें, रूठी है हंसी,
तुम्हारे करम है, जो इनायते है, कुछ तो कर दोना,
दिल मे जो हसरतें है, पुरी कर दोना,
मन मे जो रातें है, रोशन कर दोना ...
No comments:
Post a Comment