Friday, January 28, 2022

मेरा साया तु ...


 

प्यार का दरिया तु , जीने का जरिया तु ,

मैं चलु तु चले, मैं रुकु तु रुके, मेरा साया तु ...


मैं आँखे बन गया तो तु ख़्वाब बन गई ,

मैं दिल बन गया तो तु धड़कन बन गई,

मेरे बादलों में बनके मेघा तु ,

प्यार का दरिया तु , जीने का जरिया तु ,

मैं चलु तु चले, मैं रुकु तु रुके, मेरा साया तु ...


रूह बनके तु मुझमें समाई है युं ,

मेरे ही लिये जैसे आई है तु ,

मैंने मांगी थी रबसे वो दुआ तु ,

प्यार का दरिया तु , जीने का जरिया तु ,

मैं चलु तु चले, मैं रुकु तु रुके, मेरा साया तु ... 


मेरे हर चर्चे में चर्चा तेरा ,

मेरे हर ख्यालों पे पेहरा तेरा ,

मेरी शामे गुलाबी और सुबहा तु ,

प्यार का दरिया तु , जीने का जरिया तु ,

मैं चलु तु चले, मैं रुकु तु रुके, मेरा साया तु ...

No comments:

Post a Comment