Sunday, January 30, 2022

तुझसे मिलने के बाद...


सोने सा चमके, फूलों सा मेंहके , तुझसे मिलने के बाद,

धक् धक् धड़के, मोर सा थनके, तुझसे मिलने के बाद,

ये दिल ... हवा में उड़ रहा है,

ये दिल ... अब ना कुछ सुन रहा है ...


तेरी वो पेहली नज़र, आँखों में बस गई है,

मैं ना रहा अब वो, मुझको बदल गई है,

फुदक फुदक के, पंछी सा चेहके, तुझसे मिलने के बाद,

धक् धक् धड़के, मोर सा थनके, तुझसे मिलने के बाद,

ये दिल ... हवा में उड़ रहा है,

ये दिल ... अब ना कुछ सुन रहा है ...


शायर मैं बन गया हूँ , तु मेरी शायरी है,

ऐसा कभी ना हुआ, ये कैसी तिशनगी है,

लेहरों सा मचले, उछले ये बेहके, तुझसे मिलने के बाद,

धक् धक् धड़के, मोर सा थनके, तुझसे मिलने के बाद,

ये दिल ... हवा में उड़ रहा है,

ये दिल ... अब ना कुछ सुन रहा है ...   


तुझको मैं हाँसिल करू , ऐसी लगन अब लगी है,

बाँहो में भर के रखु , ये कसक सी जगी है,

कंगन सा खनके, पायल सा छनके , तुझसे मिलने के बाद,

धक् धक् धड़के, मोर सा थनके, तुझसे मिलने के बाद,

ये दिल ... हवा में उड़ रहा है,

ये दिल ... अब ना कुछ सुन रहा है ...   


No comments:

Post a Comment