तेरे लबों पे हंसु, तेरी आँखों में बसु,
तेरी बाँहों में रहु, तुझको सांसो में भरु,
तुम जो कहो तो सारी वफ़ाएं तुझपे मैं क़ुर्बां करू ...
एक राजा एक रानी, तेरी मेरी बस इतनी कहानी,
तेरा दीवाना मैं, तु मेरी प्रेम-दिवानी,
तेरे लिये मैं जीऊ, तेरे लिये मैं मरू,
तेरी ही चाहत करू, तुझसे मुहबत्त करू,
तुम जो कहो तो सारी वफ़ाएं तुझपे मैं क़ुर्बां करू ...
तुमसे शुरू तुमपे ख़तम, तेरे लिये ये मेरा जनम,
चाहु मैं रब से ये सनम, तेरी ही ओर मेरे उठे कदम,
तेरी यादों में रहु, तेरी बातों में रहु,
तुझको ही सोचा करू, तेरी ईबादत करू,
तुम जो कहो तो सारी वफ़ाएं तुझपे मैं क़ुर्बां करू ...
काश तु मेरी हो जाये, रिश्ते में मुझसे जुड़ जाये,
डोर ये ऐसी बंध जाये की तोड़े से भी ना तूट पाये,
तुझको मैं अपना बना लु, तेरा मैं अपना बनु,
प्यार के रंग भरु, तेरी मैं मांग भरु,
तुम जो कहो तो सारी वफ़ाएं तुझपे मैं क़ुर्बां करू ...
No comments:
Post a Comment