Friday, February 18, 2022

इजाज़त है तुझे ...


लेजा मुझे, तु जाये जिस ओर, इजाज़त है तुझे,

लहर हु मैं, अपने दरिया में सिमट ले, इजाज़त है तुझे,

रूह भिगोड़े मेरी, सावन बनके,

रूप सजा दे मेरा, दर्पन बनके,

मेरी जवानी कर ले अपने नाम, इजाज़त है तुझे ...


तु मैं, मैं तु , एक हो जाये हम तुम,

चाँदनी मैं तेरे चाँद की, चलो कहीं हो जाये गुम,

तु कुछ कहे मुझे, मैं कुछ कहु तुझे,

बस मैं तुझे सुनु और तु मुझे सुन,

तेरे प्यार की कश्ती में लेजा मुझे दूर, इजाज़त है तुझे,

तेरे नशे से कर दे मुझे चूर, इजाज़त है तुझे ...


हर पल मैं तेरे पास रेहना चाहु,

तेरे मन में तेरी आश बनना चाहु,

हर आरज़ू तेरी पूरी करू मेरे प्यार से,

तेरे होठों पे बसके तेरी प्यास बनना चाहु,

सजा ले मेरे अरमान को तेरे ख़्वाब से, इजाज़त है तुझे,

सारे बंधन तोड़के अपनाले मुझे, इजाज़त है तुझे ...


सिंदूर तेरे नाम का मेरी मांग में भर दे,

खुबसूरत कली हु, छूके मुझे फूल कर दे,

साथ चलते है आओ जिंदगी का सफ़र,

रब का ये हसीन तौफ़ा तू कुबूल कर दे,

मेरी झुल्फों की छाँव में खोजा तु, इजाज़त है तुझे,

मेरी आँखों में नींद बनके सोजा तु, इजाज़त है तुझे ... 

No comments:

Post a Comment