Wednesday, February 9, 2022

तु और मैं एक जान है ...


मेरे इश्क़ का सितारा चमके है तेरे आसमाँ में,

मेरे प्यार की कली मेंहके है तेरे गुलसिताँ में,

तेरा दिल मेरी धड़कन, तेरी आँखे मेरा दर्पन,

मैं तुम्हारी, तु मेरी पेहचान है,

अब तु और मैं एक जान है ... 


हम महफूज़ हो जाते है जब साथ में तुम होते हो,

एकदम खाली से लगते है जब दूर तुम चले जाते हो,

तुम हो तो सब कुछ अच्छा लगता है,

कोई भी मौसम हो पर सुहाना लगता है,

तेरा रस्ता मेरी मंज़िल, तेरा गीत मेरी मेहफ़िल,

मैं तुम्हारी, तु मेरी पेहचान है,

अब तु और मैं एक जान है ... 


तुम नदिया बनके आओ, हम उसमे बेह जायेंगे,

तुम शमा बनके आओ, हम परवाने से जल जायेंगे,

तुम जाते हो जहाँ भी हमें संग ले जाते हो,

तेरे प्यार के रंगो में हमें रंग के जाते हो,

तेरे लब्ज़ मेरे नग्मे, तेरे होठ मेरे किस्से,

मैं तुम्हारी, तु मेरी पेहचान है,

अब तु और मैं एक जान है ... 


No comments:

Post a Comment