Thursday, March 10, 2016

कितना प्यार है तुमसे ये कैसे बताये...

हम दिल चिरके कैसे दिखाये, मेरी आँखों को पढ़ लो सनम,
कितना प्यार है तुमसे ये कैसे बताये, कभी चाहे तो आज़मा लो सनम।



तेरे इंतज़ार में आँखे बिछाये हुऐ है, तेरी वो एक नजर से सब भुलाए हुऐ है,
तुम ये करलो यकीं या हमको ठुकरा दो, हम तो बस तुमसे दिल लगाए हुऐ है,
हमारी बेचैनी को हम कैसे दिखाये, पर मेरी धड़कन को सुन लो सनम,
कितना प्यार है तुमसे ये कैसे बताये, कभी चाहे तो आज़मा लो सनम।

ये आग ऐसी है जो कैसे भी बुज़ ना पाये, तुम्हारी ओर ही अब तो ये दिल खींचता जाये,
अगर तु मुझको मिल जाये सनम, मेरी तो दुनिया बहारो से संवर जाये,
दिल की अगन को हम कैसे दिखाये, पर मुझको एक बार छू लो सनम,
कितना प्यार है तुमसे ये कैसे बताये, कभी चाहे तो आज़मा लो सनम। 

No comments:

Post a Comment