तेरे लिए जीते है, तेरे लिए मरते है,
कैसे करे हम बयाँ , हम तुमसे कितना प्यार करते है ...
हर लड़की की जो तमन्ना होती है,
कैसा हो साथी सपने संजोती है,
तुझमे हमने वो सब कुछ पाया,
तेरे प्यार से खिल उठी मेरी काया,
तेरे लिए सजते है, तेरे लिए संवरते है,
कैसे करे हम बयाँ , हम तुमसे कितना प्यार करते है ...
तुमसे जुड़ा मेरा जन्मों का बंधन,
मेरा दिल, मेरी जां , मेरी धड़कन,
साथ-साथ हम सारी राहे चलेंगे,
सुख-दुःख सारे मिलके सहेंगे,
तू है जहाँ वहाँ हम है, तुझमे जहाँ देखते है,
कैसे करे हम बयाँ , हम तुमसे कितना प्यार करते है ...
No comments:
Post a Comment