Sunday, April 10, 2016

हम तुम मिलके प्यार की एक तसवीर बनाये...




हम तुम मिलके प्यार की एक तसवीर बनाये,
तेरे दिल से मेरे दिल तक एक लकीर बनाये...

हम जो चाहे , तु जो चाहे,
मुझको जो भाये ,तुझको जो भाये,
तेरे दिल के रंगो से , मेरे दिल के रंगो से, फिर उसको सजाये,
हम तुम मिलके प्यार की एक तसवीर बनाये,
तेरे दिल से मेरे दिल तक एक लकीर बनाये...

तेरी खुबसुरती को मेरी चाहत में मिलाके,
तेरी सांसो को मेरी साँसों में मिलाके,
ग़मो से दूर,खुशियों की खुशबु से हम उसको मेहकाये,
हम तुम मिलके प्यार की एक तसवीर बनाये,
तेरे दिल से मेरे दिल तक एक लकीर बनाये...



No comments:

Post a Comment