चलो जिंदगी में नई आश भरे,
लबों पे कोई नई प्यास भरे,
नये सपने हो, नई मंज़िले,
चलो नये रास्तों की तलाश करे ...
थोड़ा मैं समज लु, थोड़ा वो समज ले,
थोड़ी उम्मीद मैं कर लु, तो थोड़ी वो कर ले,
नये रंग हो, नई तसवीरें,
चलो नये सफर की शुरुआत करे,
चलो जिंदगी में नई आश भरे...
प्यार से भर दे जो मेरा दामन,
खुशबु से मेंहका दे जो मेरा आँगन,
नये अरमान हो, नई ख्वाहिशें,
चलो नये साथ का आगाज़ करे,
चलो जिंदगी में नई आश भरे ...
धड़कनों में नई उमंगें जगाये,
उसकी मुहोबत्त नई रोशनी जलाये,
नये एहसास हो, नई तरंगें,
चलो नये चाँद की रात करे,
चलो जिंदगी में नई आश भरे ...
No comments:
Post a Comment