हम तो हुए है दीवाने, पर तु ये बात न माने,
तुझसे प्यार इतना कर दा,
तुझपे जीता, तुझपे मर दा,
सारे जग से है बैगाने, पर तु ये बात न जाने ...
नजरे हमारी जाये जिधर, तु ही तु हमको आये नजर,
कोई भी बात हो या कोई हो ज़िकर,
तुझसे शुरू हो तुझपे खतम,
तुझसे प्यार इतना कर दा,
बस तेरी आंहे भर दा,
सबसे हुए है अनजाने, पर तु ये बात न जाने ...
अँखियों में तेरे ख़्वाब बस गये,
लब पे तुम्हारे गीत सज गये,
तुझसे प्यार इतना कर दा,
बस तेरी राहे दिख दा,
हुए मशहूर फ़साने, पर तु ये बात न जाने ...
No comments:
Post a Comment