रब से दुआयें करे, दिल की सदायें कहें,
तु मुझको मिल जाये, बाहों में आ जाये,
इतनी वफाये करें, जी भर के बातें करे ...
जिदंगी में तुमसे ख्वाहिशे मेरी,
आँखे तुम्हारी जन्नते मेरी,
रब इतना करम कर दे, तुझको मेरी कर दे,
फिर ना आंहे भरे, रब से दुआयें करे...
कोई भी सुबह हो कोई भी हो शाम,
लब पे तुम्हारा ही रेहता है नाम,
अब तो आ जाओ, प्यास दिल की बुझा जाओ,
फिर ना वो लम्हा ढले, रब से दुआयें करे ...
No comments:
Post a Comment