अापकी यादें हमको रुलाती है,
अापकी बातें हमको सताती है,
ऐ ! जिंदगी तु क्युँ हमें इतना तड़पाती है...
वो है मौसम, वो है नज़ारे,
पर उसके रंग बदले है सारे,
वो है चंदा, वो है सितारे,
पर लगते है अाज वो बेनूर सारे,
अांखो से अांसू की धारा बहे जाती है,
कुछ भी करू ये तो रुक भी नहीं पाती है,
ऐ ! जिंदगी तु क्युँ हमें इतना तड़पाती है...
मर जायेंगे हम तो तेरे प्यार मे हमदम,
अब तो नहीं सहा जाये जुदाई का शितम,
राह टकती है तेरी नज़रे ये हर पल,
अा जाओ अब तो तुमको मुहब्बत की कसम,
सांसे ये तुम्हारी खुशबु मेहकाती है,
मेरे दिल की धड़कन तेरा नाम सुनाती है,
ऐ ! जिंदगी तु क्युँ हमें इतना तड़पाती है...
No comments:
Post a Comment