Wednesday, June 15, 2016

कोई करता नहीं है प्यार...




कोई करता नहीं है प्यार, ये तो बस ऐसे ही हो जाता है,
कोई देता नहीं है करार, ये तो बस ऐसे ही खो जाता है ...

जिंदगी में शायद सबको होता है एक बार,
कोई समज जाता है, कोई समज नहीं  पाता है प्यार,
कोई समजे भूल तो कोई इसको जन्नत समजे यार,
पर हो जाये तो जीना मुश्किल कर देता है यार,
कोई करता नहीं है प्यार, ये तो बस ऐसे ही हो जाता है...

ये तो ऐसा दर्द है जिसकी दवा भी खुद ही है प्यार,
धीरे-धीरे नींद उड़ाके बैचैन कर देता है प्यार,
अपने आप पे किसी ओर का हो जाता है इख्तियार,
उसके मिलने की घडी का हर पल दिल को रेहता है इंतज़ार,
कोई करता नहीं है प्यार, ये तो बस ऐसे ही हो जाता है...

No comments:

Post a Comment