कभी किसीकी मुस्कान में मुस्काके देखो, किसीके लिए दिल धड़काके देखो,
प्यार से जिंदगी गुजर जायेगी, किसीके लिए मुहब्बत जगाके देखो...
अपना बनाना जरुरी नहीं है जिन्हे तुम चाहो,
प्यार तो वो है की वो जो चाहे वो ही तुम चाहो,
कभी किसीको मनसे अपनाके देखो, ख़ामोशी से वो उसको बताके देखो,
प्यार से जिंदगी गुजर जायेगी, किसीके लिए मुहब्बत जगाके देखो...
जितने पल है वो साथ तुम्हारे वो पल को तुम चुरा लो,
रब ना करे कभी वो बिछड़े तुमसे, आंखो में उनको छुपा लो,
कभी किसीको गले से लगाके देखो, चुपके से उसके दिल को चुराके देखो,
प्यार से जिंदगी गुजर जायेगी, किसीके लिए मुहब्बत जगाके देखो...
उनकी हंसी में तुम्हारे सारे गम छिप जायेंगे ,
तुम्हारी मंजिल के हर रास्ते उनमे तुम्हे मिल जायेंगे ,
कभी खुदको बेचैन बनाके देखो, किसीके लिए नींदे उड़ाके देखो,
प्यार से जिंदगी गुजर जायेगी, किसीके लिए मुहब्बत जगाके देखो...
No comments:
Post a Comment