दो दिल मिलते है, प्यार का इकरार होता है,
Valentine Day पर तो ये अफ़साना बयान होता है...
मन की बात जुबान पर लाने का मौक़ा आता है,
Valentine Day पर तो अलग ही रंग झौका लाता है...
प्रेमी के मन की बात एक गुलाब का फुल केह जाता है,
Valentine Day पर तो गुलाब का फुल प्यार की खुशबु मेहकाता है...
एक इशारा प्यार करनेवालो के लिए काफी होता है,
Valentine Day पर तो आँखों का झुकना भी बहुत कुछ हां ही होता है...
जिसका नाम दिल में धड़कने लगे, जो हर सांस में रेहते है,
जिसका हर पल इंतज़ार रहने लगे, उसे तो अपना Valentine केहते है...
No comments:
Post a Comment