Saturday, February 27, 2016

कोई तो हो जो हमको अपना बनाये ...

कोई तो हो जो हमसे दिल लगाये,
कोई तो हो जो हमको अपना बनाये।



हम भी करे कहीं किसीका इंतज़ार,
वो भी करे कभी हमारा इंतज़ार,
दिलके दर्द को हम भी तो जाने,
क्या होता है ये प्यार, गले से लगाके कैसे कोई कर देता है बेक़रार,
कोई तो हो जो हमसे आँखे लड़ाये,
कोई तो हो जो हमको अपना बनाये।

मैं भी तो जागु रातो में किसी की यादो में खोके,
मैं भी तो तडपु  दिनों में किसी की बातो में खोके,
कोई एक चेहरा मेरी नजरो में बस जाये,
हम फिर कही उसके बिना चैन ना पाये,
कोई तो हो जो हमसे हमको चुराये,
कोई तो हो जो हमको अपना बनाये।

No comments:

Post a Comment