Sunday, February 28, 2016

ये एक एहसास है की जैसे तु मेरे पास है...

तु मेरे साथ नहीं पर तेरी तस्वीर मेरे साथ है,
ये एक एहसास है की जैसे तु मेरे पास है...



तेरी तस्वीर से बाते कर लेते है,
हम दोनों मिलके ख़ुशी हो या ग़म सेह लेते है,
तु नजरो में है पर तुझसे मिलने की प्यास है,
ये एक एहसास है की जैसे तु मेरे पास है...

बाहों में भरके दिल से लगाके फिर उसे हम चुम लेते है,
अपने प्यार के हसीं लम्हे को फिर हम याद कर लेते है,
हर आहट पे मेरे दिल को बस तेरे ही आने की आश है,
ये एक एहसास है की जैसे तु मेरे पास है...

वो भी क्या पल था जब तेरा मेरा हाथों में हाथ था,
क्या वो मौसम थे, क्या वो नज़ारे थे, कितना प्यारा वो साल था,
बुझाजा अाके ऐ सनम जो सीने में लगी हुई आग है,
ये एक एहसास है की जैसे तु मेरे पास है...

No comments:

Post a Comment