तुझे मिलने को आये दिल ये केहता है पर मेरी मजबूरियाँ मुझे रोक लेती है,
सच क्या है ये दुनिया को बतायें पर तेरी बदनामियाँ मुझे रोक लेती है...
एक थे रास्ते, एक थी मंजिले,
ना था कोई दरमियाँ, ना थे कोई फांसिले,
ये कैसा मोड़ आ गया अचानक,
दूर हुए दो दिलो के जवाँ काफ़िलें,
तुझे भुल भी जाये दिल ये केहता है पर मेरी दीवानियाँ मुझे रोक लेती है,
खुद से तुझको जुदा कर जाये पर तेरी पडछाइयाँ मुझे रोक लेती है...
तस्वीरें तेरी, बाते तेरी,
याद है सारी वो मुलाक़ातें तेरी,
जीते है अब भी वो सारे पल हम,
दिन थे तेरे, थी राते तेरी,
तु याद ना आये दिल ये केहता है पर मेरी तन्हाईयाँ मुझे रोक लेती है,
मेरी साँसो से तेरी खुशबु मिटाये पर तेरी नजदीकयाँ मुझे रोक लेती है...
मेरी बाहो में तेरी बाहे थी,
ख्वाब थे तेरे, मेरी निगाहें थी,
कुछ सोचा नहीं, कुछ समजा न था,
सदा मेरे कदम और तेरी राहे थी,
तेरे ख्वाब ना देखु दिल ये केहता है पर मेरी बेताबियाँ मुझे रोक लेती है,
किसी और से ये आँखे मिलाये पर तेरी निशानियाँ मुझे रोक लेती है...
सच क्या है ये दुनिया को बतायें पर तेरी बदनामियाँ मुझे रोक लेती है...
एक थे रास्ते, एक थी मंजिले,
ना था कोई दरमियाँ, ना थे कोई फांसिले,
ये कैसा मोड़ आ गया अचानक,
दूर हुए दो दिलो के जवाँ काफ़िलें,
तुझे भुल भी जाये दिल ये केहता है पर मेरी दीवानियाँ मुझे रोक लेती है,
खुद से तुझको जुदा कर जाये पर तेरी पडछाइयाँ मुझे रोक लेती है...
तस्वीरें तेरी, बाते तेरी,
याद है सारी वो मुलाक़ातें तेरी,
जीते है अब भी वो सारे पल हम,
दिन थे तेरे, थी राते तेरी,
तु याद ना आये दिल ये केहता है पर मेरी तन्हाईयाँ मुझे रोक लेती है,
मेरी साँसो से तेरी खुशबु मिटाये पर तेरी नजदीकयाँ मुझे रोक लेती है...
मेरी बाहो में तेरी बाहे थी,
ख्वाब थे तेरे, मेरी निगाहें थी,
कुछ सोचा नहीं, कुछ समजा न था,
सदा मेरे कदम और तेरी राहे थी,
तेरे ख्वाब ना देखु दिल ये केहता है पर मेरी बेताबियाँ मुझे रोक लेती है,
किसी और से ये आँखे मिलाये पर तेरी निशानियाँ मुझे रोक लेती है...
No comments:
Post a Comment