Saturday, February 20, 2016

अपना लो उन्हें...



अक्सर हमारी ये फितरत रहेती है ,
हम उनकी परवा करते है जो हमारी कदर नहीं करते,
हम उन्हें ढूंढते फिरते है जो हमारा जिकर नहीं करते,
प्यार छुपा होता है उनकी छोटी छोटी बातो में ,
पर हम वो हंसी में उड़ाते है और तब फिकर नहीं करते,
वो कोई न कोई बहानो से हमे खुशियाँ देते है,
पर हम उन्हें नजरअंदाज करके नजर नहीं करते,
फिर एक दिन वो चले जाते है,हमसे अचानक ही बिछड़ जाते है,
तब शायद आपके पास ऐसा ना हो कोई, जिंदगी ना दे ऐसा मौका दोबारा ,
तब हम उनको दिल से याद करते है, बार-बार खुद से फ़रियाद करते है,
की जब वो हमे बार बार किसी भी वजह से हंसी देते थे,
हमारी छोटी छोटी बातो की ख़बर रखते थे,
हमसे भी अच्छा हमारा ख्याल रखते थे,
पर हम ना जाने क्यों,
जो हमे चाहते है उनसे भागते फिरते है और जो हमे नहीं चाहता हो उसे उम्मीद करते रेहते है,
पर जब कभी अकेले हो जाते है तब ऐसी ही चाहत याद आती है हमे,
की आज वो होते तो मेरी हर तकलीफ की राहत कुछ और होती,
वो मेरे गम को गले लगा लेते और हमे ख़ुशी की बारिश देते,
आपकी जिंदगी में भी कोई है आपकी कदर करनेवाला तो अपना लो उन्हें,
ना जाने दो उन्हें,
शायद फिर दूसरा मौका आपको मिले ना मिले..

No comments:

Post a Comment