Sunday, January 17, 2016

तुम भी खुद को बेक़रार कर लो ...



मेरी वफ़ा का तुम एतबार कर लो, तुम भी हम से प्यार कर लो,
हमने किया है बेचैन खुद को, तुम भी खुद को बेक़रार कर लो।

हमे तो पता ही ना चला की कब तुमने हमे अपना बना लिया,
हमारी आँखों में तुम बस गये हो की हमने जिंदगी का सपना सजा लिया,
हमने जो केह दिया है तुमको, तुम भी हमसे ये इकरार कर लो,
हमने किया है बेचैन खुद को, तुम भी खुद को बेक़रार कर लो।

मेरी मुहब्बत की तस्वीर बन जाओ, मेरे हाथो की तक़दीर बन जाओ,
तेरी हर ख्वाहिश को चार चाँद लगा देंगे, बस मेरे जीवन की चांदनी बन जाओ,
अपने प्यार की खुशबु मेहकाओ , मेरे गुलशन में तुम बहार कर लो,
हमने किया है बेचैन खुद को, तुम भी खुद को बेक़रार कर लो। 

No comments:

Post a Comment