Saturday, January 23, 2016

जिंदगी IT professionals की बड़ी मुश्किल है यारों....



एक version सीखते नहीं के नया version जाता है,
एक issue solve करते नहीं के दूसरा issue आ जाता है,
जिंदगी IT professionals की बड़ी मुश्किल है यारों,
अभी एक change करते नहीं के वहां दूसरा change जाता है...

जिंदगी एक  Time machine सी बन जाती है,
Task time पे complete ना करे तो देर तक बैठने की नौबत आ जाती  है,
दिन बहोत लम्बे और रात छोटी बन जाती है,
अभी तो सोते नहीं के alarm की घंटी बज जाती है,

एक Milestone complete किया नहीं के दूसरा start हो जाता है,
एक client को reply किया नहीं के दूसरे का call जाता है,
जिंदगी IT professionals की बड़ी मुश्किल है यारों,
अभी एक change करते नहीं के वहां दूसरा change जाता है...

जागते या सोते हो पर उंगलिया हिलती रहती है,
Key-board पे type कर रहे हो वैसे ही उठती रहती है,
आँखों के सामने बस error ही चलती रहती है,
कल कैसे करेंगे solve बात वही मचलती रहती है,

एक Module को ठीक करते है तो दूसरे module में bug जाता है,
एक browser के लिए compatible करते है तो दूसरे में सब चला जाता है,
जिंदगी IT professionals की बड़ी मुश्किल है यारों,
अभी एक change करते नहीं के वहां दूसरा change जाता है...

Task की priority maintain करते करते आधे अधूरे हो जाते है,
Timesheet भरते भरते मगज के टुकड़े हो जाते है,
Social life क्या है वोह तो भूल ही जाते है,
Saturday-Sunday भी बेचारे काम करने  को मजबूर हो जाते है,

जब Appraisal का time आता है तो company को कोई कोई ex-cuse जाता है,
भले कितना भी अच्छा  काम किया हो पर एक overdue task ही नजर आता है,
जिंदगी IT professionals की बड़ी मुश्किल है यारों,
अभी एक change करते नहीं के वहां दूसरा change जाता है...

Project में तो javascript रन कर देते है,लेकिन जिंदगी की jquery conflict हो जाती है,
Girl-friend की boy-friend  से और boy-friend की girl-friend से अन-बन हो जाती है,
एक बाजु जिंदगी तो दूसरी बाजु career ,
दोनों को maintain  करते करते खुशियाँ दुश्मन हो जाती है,

पर कभी कभी career के लिए जिंदगी के साथ समजौता किया जाता है,
यहाँ तो दो पल मिले जो कभी फुरसत  का तो मस्ती से  मुस्कुराया जाता है,
जिंदगी IT professionals की बड़ी मुश्किल है यारों,
अभी एक change करते नहीं के वहां दूसरा change जाता है... 

No comments:

Post a Comment