Thursday, January 7, 2016

आज आपके लिए...

मेहकी -मेहकी राहो से फूल चुनकर लाये है,
आसमाँ से चाँद की चांदनी चुराकर लाये है,
आपके होठों पर सजाने के लिए  मुस्कान,
खुशियों की हर जवां कलियाँ बुनकर लाये है..



ज़िन्दगी में ना कोई कमी हो आपको,
आँखों में ना कभी नमी हो आपको,
आपके सपनो को चार चाँद लगे,
हर रात में पूनम की लाली हो आपको..

तेरी हर बात हो सिन्दूरी,
तेरी हर ख्वाइश हो पूरी,
तेरी हर मंजिल को किनारा मिले,
ना कोई भी आरज़ू रहे अधूरी...

हर दुआ आपकी क़ुबूल हो जाये,
आपके नाम बस बहारों के सलाम  आये,
पतजड़ रहे दूर सदा आपसे,
बस हम आज आपके लिए ऐसा ही पैगाम लाये..









No comments:

Post a Comment